मुख्यमंत्री ने 33 केवी उपकेन्द्र की आधारशिला रखी

Demo ---

धर्मशाला: मुख्यमंत्री प्रो0 प्रेम कुमार धूमल ने कांगड़ा जिले के पालमपुर उपमण्डल के भौरा स्थित खैरा में 33 केवी उपकेन्द्र की आधारशिला रखी। इस उपकेन्द्र के निर्माण पर सेवा स्तरोन्नयन योजना के अन्तर्गत 4.7 करोड़ रूपये व्यय होंगे। इस उपकेन्द्र से क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों के 71 गांव की 33,500 जनसंख्या लाभान्वित होगी।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि इस 33 केवी उपकेन्द्र की आधारशिला रखने से लोगों की स्तरोन्नत उर्जा आपूर्ति की लम्बे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी। उन्होंने कहा कि इस 33 केवी उपकेन्द्र से पांच 11 केवी फीडर खैरा, जलग, खेरा-लाइट-कोटलू, मनियारा और रीत लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह उपकेन्द्र क्षेत्र की भविष्य में बढ़ने वाली ऊर्जा आपूर्ति की मांग को भी पूरा करने में सक्षम होगा।

सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्री रविन्द्र रवि, उद्योग मंत्री श्री किशन कपूर, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री रमेश ध्वाला, विधायक सर्वश्री विपन परमार, प्रवीण शर्मा, वूलफैड के अध्यक्ष श्री त्रिलोक कपूर, जिला परिषद अध्यक्ष श्री देस राज बागी, कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री आरएस मनकोटिया, उपायुक्त श्री आरएस गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डा0 अतुल फुलझले, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता श्री सोनम नेगी, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के मुख्य अभियन्ता श्री एमएस कंवर, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।