चण्डीगढ: सिरसा में जननायक चौ. देवीलाल क्रिकेट अकादमी के द्वारा पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की जयन्ती के उपलक्ष्य में 6 सितम्बर से विद्यापीठ में आयोजित होने वाली ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का समापन पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल करेंगे। यह जानकारी देते हुए क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने बताया कि इन आठ दिनों में 10 नामचीन टीमों के बीच 23 रोचक मैच खेले जाएंगे। 13 सितम्बर को फाइनल मैच होगा।
इससे पहले सैमिफाइनल मैच के अवसर पर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं एम.पी. अनुराग ठाकुर मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि इस मैच के दौरान पंजाबी कलाकार एवं पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह भी उपस्थित रहेंगे। चौटाला ने बताया कि इन मैचों का आगाज प्रसिद्ध पंजाबी गायक हंसराज हंस अपने गायकी से करेंगेा। उन्होंने बताया कि दूधिया रोशनी में खेले जाने वाले इन मैचों का आनंद लेने के लिए 20-25 हजार दर्शकों के बैठने की स्टेडियम में व्यवस्था की गई है तथा इन मैचों का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर प्रसारित किया जाएगा, जिसके लिए मचान बनकर तैयार हो चुका है। दिग्विजय सिंह ने बताया कि डे-नाईट इन मैचों का आनंद लेने के लिए बेहतरीन लाइटों की व्यवस्था की गई है।