Hills Post

मुख्यमंत्री से पौंग डैम से नीचे ब्यास नदी के तटीकरण का अनुरोध

शिमला: मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि राज्य सरकार बिना भेदभाव के प्रदेश का समान एवं सन्तुलित विकास सुनिश्चित बना रही है। प्रदेश के जो क्षेत्र विकास की मुख्य धारा से नहीं जुड़ पाएं हैं, प्रदेश सरकार उनके विकास पर विशेष ध्यान दे रही है।

मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने अपने क्षेत्र की कुछ मांगों के सिलसिले में आज यहां उनसे मिलने आए ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सुजान सिंह पठानिया से बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वां नदी की तर्ज पर पौंग डैम से नीचे ब्यास नदी के तटीकरण की संभावनाओं का पता लगाने के लिए विस्तृत परियेाजना रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने नागरिक अस्पताल नूरपूर में आईसीयू और ट्रामा सैंटर स्थापित करने की संभावनाएं तलाशने के भी निर्देश दिए।

श्री सुजान सिंह पठानिया ने मुख्यमुत्री से आग्रह किया कि ब्यास नदी के तटीकरण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाए। किसानों को पॉलीहाऊस को लेकर पेश आ रही समस्याओं के बारे में किए गए आग्रह पर मुख्यमंत्री ने कृषि विश्वविद्यालय के विज्ञानियों को निर्दश दिए कि क्षेत्र के किसानों की इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए।

श्री पठानिया ने मुख्यमंत्री से अन्तरराज्य सीमा पर चक्की खड्ड में किए जा रहे व्यावसायिक एवं अवैज्ञानिक खनन पर पूरी तरह रोक लगाने का आग्रह किया जिससे न केवल पारिस्थितिकी बल्कि चक्की पुल व सड़कों को भी को नुकसान पहंुच रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि स्थानीय लोगों को घरेलु उपयोग के लिए रेत निकालने की अनुमति दी जाए। उन्होंने ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में कृषि और सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित किए गए ट्यूबवैलों के रख-रखाव का आग्रह भी किया ताकि क्षेत्र के किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सके।

Demo