मंडी: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 12 जुलाई को सराज विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की योजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास करेंगे । यह जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री 12 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे शिकावरी में बाखली खड्ड पर 35 मीटर लम्बे जीप योग्य पुल तथा ग्राम पंचायत लेह-थाच के भवन का शिलान्यास करेंगे । वे पेयजल योजना शिकावरी के विस्तारीकरण, उठाऊ सिंचाई योजना शिकावरी तथा शिकावरी में ही निरीक्षण कुटीर का उदघाटन करेंगे। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर देव विष्णु मतलोरा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे । दोपहर बाद 2.30 बजे मुख्यमंत्री शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे ।
11 जुलाई को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर मंडी के कांगणी में अनाज मंडी के शिलान्यास के साथ ही विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित योजना के तहत किए गए विनियमित फल एवं सब्जी मंडी के मुख्य मार्केट यार्ड के उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का उद्घाटन करेंगे। उसके उपरांत मुख्यमंत्री मंडी में माता-शिशु अस्पताल के भवन का लोकार्पण करेंगे। वे सायं 4 बजे संस्कृति सदन मंडी में सराज विधानसभा क्षेत्र के पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे । मुख्यमंत्री सायं साढ़े 6 बजे मंडी परिधि गृह मे जन समस्याएं सुनेंगे।