ज्वालामुखी: शहर में सफाई को सुचारु रुप से चलाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया की नपं हर बार्ड में सफाई कर्मचारी उस बार्ड के पार्षद को साथ लेकर सफाई करवाऐगें ताकि दोबारा जनता से शिकायत को शिकायत का मौका ना मिले। साथ ही जनता के सहयोग के साथ सफाई अभियान को सफल बनाने बारे भी चर्चा की गई जिसमें शहर में सफाई करवाने के लिए जनता से सुझाव भी लिए जाऐगें।
शहर को स्वच्छ बनाने के उदेशय से जिन बार्डो में नपं की सफाई गाडी नही पंहुचती है उन बार्डो में सफाई करवाने के लिए आटो खरीदने की योजना पर भी चर्चा की गई ताकि नपं को स्वच्छ बनाने में कोई कमी ना रहे। इसके अतिरिक्त ज्वालामुखी में नगर पंचायत के राजस्व में बढोतरी हो उसके लिए निर्णय लिया गया है की कम समय की पार्किग फिस 40 रुपए की जाए व ज्यादा समय की पार्किंग के लिए 50 रुपए करने बारे विचार किया गया। ताकि शहर के विकास में प्रगति हो । इस मौके पर नपं सचिव कंचन बाला,कनिष्ठ अभियंता कमल कांत,विपिन चंद लिपिक,राकेश सहायक प्रारुपकार और नपं अध्यक्ष अनिल प्रभा,उपाध्यक्ष अनीश सूद,पार्षद बबली शर्मा,रीना वर्मा,स्वर्णा देवी,कृष्ण स्वरुप बिशेष रुप से मौजूद रहे।