सोलन : शहर के जौणाजी रोड क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक किराए के कमरे में 22 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटका मिला। प्रारंभिक सूचना के आधार पर यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस ने मौके से कुछ संदिग्ध वस्तुएं बरामद कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान पंकज कुमार (उम्र 22 वर्ष) पुत्र सुंदर सिंह, निवासी टटियाना, जिला सिरमौर, के रूप में हुई है। पंकज सोलन में अपने जीजा के साथ कोटलानाला में रहता था और कैटरिंग का काम करता था। यह खौफनाक कदम उसने अपने दोस्त कुलदीप सिंह के किराए के कमरे में उठाया।

जानकारी के अनुसार, आत्महत्या करने से ठीक पहले पंकज ने अपने एक परिचित अनुज को फोन किया और उसे सुसाइड करने की बात कही। अनुज ने तुरंत कुलदीप को मामले की सूचना दी।
जैसे ही कुलदीप अपने कमरे पर पहुंचा, उसने पंकज को पंखे से फंदे पर लटका हुआ पाया। इसके बाद तत्काल शहर सोलन पुलिस चौकी को सूचित किया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। घटनास्थल से पुलिस ने कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं, जिनमें एक टूटा हुआ मोबाइल फोन, शराब की बोतल के टुकड़े और रस्सी के टुकड़े शामिल हैं।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शरीर पर चोट का कोई बाहरी निशान नहीं पाया गया है। फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने भी घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है।
पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया। मामले की सभी पहलुओं से गहनता से जांच की जा रही है।