नाहन : मोगीनंद स्थित शिव मंदिर में आज दिनदहाड़े चोरों ने तांबे का कलश और सर्प चुराने की कोशिश की, लेकिन मंदिर से थोड़ी दूरी पर रहने वाले व्यक्ति के अचानक आ जाने पर उन्हें भागना पड़ा। चोर तोड़-मरोड़ कर कलश ले जाने ही वाले थे कि अचानक मौजूदगी का आभास होते ही मोटरसाइकिल पर फरार हो गए।
मोटरसाइकिल नंबर सहित चोरों की तस्वीर मंदिर में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस जल्द आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का दावा कर रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रौल्टा ने बताया कि चोरों द्वारा चोरी किया गया तांबे का कलश मंदिर के पास से बरामद कर लिया गया है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चोरों की पहचान की जा रही है।
यह मंदिर में चोरी की तीसरी घटना है। इससे पहले भी तांबे के कलश और दानपात्र चोरी हो चुके हैं। लगातार हो रही घटनाओं से स्थानीय लोग नाराज़ हैं और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच कर जल्द अन्य चोरियों का भी खुलासा किया जाएगा।