नाहन: 55वें फिल्म फेयर अवार्ड में हिमाचल के बेटे व पार्श्व गायक मोहित चौहान ने दिल्ली – 6 के मसकली मटकली गीत पर सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का अवार्ड जीतकर फिल्म उद्योग में राज्य का नाम रोशन कर दिया है । मोहित पार्श्व गायन में फिल्म फेयर अवार्ड जीतने वाले पहले हिमाचली भी बन गए है । विशेष संवाद में मोहित ने इस अवार्ड को माता पिता के अलावा हिमाचल को समर्पित किया है । नाहन शहर में करीब 10 – 12 साल पहले संघर्षरत एक युवक इस मुकाम तक पहुंच जाएगा इस बात का अंदाजा शायद लगाना मुश्किल था । लेकिन मोहित ने कडी मेहनत की बदौलत इस मुकाम को हासिल कर अपने जिला के लिए तो कम से कम इतिहास रच ही दिया है । मोहित का कहना था कि देवभूमि ने उन्हें जीवन में बहुत कुछ दिया है ऐसे में स्वाभाविक है कि यह अवार्ड भी देवभूमि को ही समर्पित होगा । उन्होनें कहा कि संगीतकार एआर रहमान का भी वह आभार प्रकट करना नहीं भूल सकते क्योंकि संगीतकार एआर रहमान की वजह से ही उन्हें यह गीत गाने का मौका मिला था । फिल्म फेयर अवार्ड के लिए मोहित के अलावा देश के सरीखे गायक आतिफ असलाम, जावेद अली व कैलाष खेर, राहत फतेह अली खां, सुखविन्द्र सिंह व विशाल व सोनू निगम को नामांकित किया गया था । सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का चयन दर्शको के मतो के अलावा विशेषज्ञो के निर्णायक मण्डल ने किया ।
इस अवार्ड पर जीतने पर मोहित चौहान को हांलाकि कई बधाई संदेश मिलें लेकिन नायक अनिल कपूर का संदेश मोहित चौहान के लिए कुछ खास मायने रखता है । गौरतलब है कि इस साल मोहित का पार्श्व गायन में यह तीसरा पुरस्कार है इससे पहले मोहित को अप्सरा व रेडियों मिर्ची पुरस्कार भी मिल चुके है । 27 फरवरी की रात फिल्म फेयर अवार्ड पुरस्कार वितरण समारोह में मोहित को यह पुरस्कार शाहरूख खान व सैफ अली खान की मौजूदगी में सेलिना जेतली व चंकी पांडे ने प्रदान किया । उधर मोहित के घर पर पिता बीके राणा व माता कृष्णा राणा की बेटे की इस सफलता पर खुशी का ठिकाना नहीं था । मोहित के पिता ने अपने बेटे की चैनलो पर प्रसारित होने वाली हरेक खबर की विडियों रिकार्डिग के अलावा समाचार पत्रों की कतरनो को भी सहेज कर रखा हुआ है । मां कृष्णा राणा का कहना था कि उन्हें बचपन में शरारती बेटे से बहुत कुछ उम्मीदें थी लेकिन वह इतनी जल्दी मुकाम हासिल कर लेगा इस बात की उम्मीद नहीं थी । मोहित के भाई व आबकारी व कराधान विभाग के अधिकारी रोहित राणा ने मोहित की कडी मेहनत को इस सफलता का श्रेय दिया है ।