मौसम विभाग जुटा टोरनेडो की जांच में

फतेहाबाद : अहलीसदर क्षेत्र में लगातार दूसरी बार टोरनेडो बनने की घटना ने न केवल आम लोगों को अचंभित हैं, बल्कि मौसम विभाग भी है। विभाग अभी तक इसके कारणों के बारे में पता नहीं लगा है। इसकी जांच में जुटे मौसम विभाग के वैज्ञानिक अगले तीन तक इसका पता लगाने में जुटेंगे कि आखिर इतने कम समय अवधि में इसी क्षेत्र में दोबारा टोरनेडो कैसे बना। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व जुलाई के आखिरी सप्ताह में अहलीसदर में टोरनेडो बनने की घटना हुई थी। उस समय जांच के लिए चंडीगढ़ से फतेहाबाद मौसम विभाक के वैज्ञानिकों का एक दल यहां पहुंचा था। इसके करीब दो सप्ताह इसी क्षेत्र में फिर से टोरनेडो बनना शुरू हो गए थे। हालांकि यह अपना सही रूप नहीं ले पाया था। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का इस घटना के बारे में कहना है कि इस क्षेत्र में लगातार दूसरी बार टोरनेडो बनना जांच का विषय है।