यूथ अगेन्सट करपशन शोभायात्रा का ज्वालामुखी में समापन

ज्वालामुखी:  यूथ अगेन्सट करपशन शोभायात्रा का आज ज्वालामुखी डिग्री कालेज में समापन हो गया। डिग्री कालेज ज्वालामुखी में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यार्थी परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष डा0 संजय कुमार रहे तथा अमित कुमार जो रीजनल सेंटर धर्मशाला से 14 नवम्बर से इस यात्रा के शुभारंभ के मौके से आज तक साथ है ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।

अमित कुमार शुरू से लेकर आज समापन तक इस भ्रष्टïचार विरोधी यात्रा में साथ रहे। डिग्री कालेज ज्वालामुखी में कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डा0 संजय कुमार ने कहा कि भ्रष्टïाचार वर्तमान समय में देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती है । तथा यह देश की अर्थव्यवस्था एवं आम लोगों की इमानदारी से कमाई गई पाई पाई को दीमक की तरह चाट रहा है। यूथ अगेनस्ट करपशन देश व्यापी अभियान है जिसको प्रदेश में भी किया गया है। भ्रष्टïाचार मुक्त यात्रा बरोट मंडी से चौदह नवम्बर को शुरू होकर जिला मंडी,जिला कांगड़ा के विभिन्न स्थानों से होते हुये आज मां ज्वाला जी के चरणों में समाप्त हुई है। इस यात्रा का उददेश्य सही मायनों में गांव गांव जाकर प्रदेश के भोले भाले  मजदूरों , किसानों, व्यवसायियों , बागवानों ,आदि विभिन्न वर्गां का देश में फैले रावण रूपी भयंकर भ्रष्टïाचार के बारे में लोगों को जागृत करना है। देश में काले धन की समस्या , टू जी स्पैक्ट्रम घोटाला,कामन वैल्थ खेल घोटाला,भ्रष्ट सी वी सी की नियुक्त्  अनाज घोटाला,आदि विभिन्न घोटालों ने आज देश की आम जनता को महंगाई रूपी भस्मासुर के मुख पर लाकर खड़ा कर दिया है। यूथ अगेनस्ट करपशन आने वाले समय में आम जनमानस के सहयोग से इस आंदोलन को और प्रखर करेगा और भ्रष्टïाचारियेां को सलाखों के पीछे भेजकर ही दम लेगा। इसी आंदोलन को प्रखर करने के लिए यूथ अगेन्सट करपशन ने देश के विभिन्न प्रदेशों में प्रांत केन्द्र पर 30 नवम्बर को व 1 व 2 दिसंम्बर को महा धरना करने का निर्णय लिया है हिमाचल के शिमला में भी महा धरने में लगातार तीन दिन तक लगभग तीन हजार लोग बैठने वाले है

Demo