नाहन : रक्षाबंधन के दिन, जब हर कोई अपने परिवार और बहनों के साथ समय बिताने की तैयारी में है, लेकिन शंभूवाला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर तैनात नेशनल हाईवे के कर्मचारी और मशीन ऑपरेटर त्योहार मनाने के बजाय अपनी ड्यूटी निभाने में जुटे रहे।
शुक्रवार शाम को हुई भारी बारिश के बाद शंभूवाला के पास पहाड़ से अचानक भारी मात्रा में मलबा और पत्थर सड़क पर आ गए। इससे कालाअंब-पांवटा साहिब मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। कई वाहन दोनों ओर फंस गए और लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा।

नेशनल हाईवे नाहन के Executive Engineer इंजीनियर राकेश खंडूजा ने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार शाम को ही मौके पर 2 जेसीबी और 2 टिपर भेज दिए गए थे। मशीन ऑपरेटर और मजदूरों ने लगातार एक घंटे तक काम कर सड़क को अस्थायी रूप से खोल दिया, जिससे यातायात आंशिक रूप से बहाल हो सका।
शनिवार सुबह भी हालात चुनौतीपूर्ण बने रहे और ऊपर से कालाअंब से देहरादून जा रहा एक लोडिड ट्रक मलबे में फंस गया। इस स्थिति में 1 जेसीबी और 1 टिपर के साथ टीम सुबह से ही सक्रिय रही। इंजीनियर खंडूजा ने बताया कि टीम दोपहर करीब 3 बजे तक काम करेगी और इसके बाद कर्मचारी अपने घर लौटकर रक्षाबंधन का पर्व मनाएंगे।
त्योहार के दिन अपने परिवार से दूर, तपती धूप और कीचड़ में काम करना आसान नहीं था, लेकिन कर्मचारियों ने इसे अपने फर्ज से ऊपर नहीं रखा। काम खत्म होने के बाद ही वे घर लौट पाए और राखी का पर्व मना सके।