शिमला : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) ने बीसीसीआई रणजी ट्रॉफी (डे) एलीट टूर्नामेंट 2025-26 के लिए हिमाचल प्रदेश पुरुष सीनियर टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान ऊना जिला के खिलाड़ी अंकुश बैंस को सौंपी गई है।
घोषित टीम में 16 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जिनमें एकांत सेन (हमीरपुर), आकाश वशिष्ठ, अर्पित गुलरिया, इन्नेश महाजन, सिद्धांत पुरोहित (कांगड़ा), वैभव अरोड़ा (किन्नौर), रवि ठाकुर (लाहौल-स्पीति), आर्यमन सिंह व पुख़राज मान (प्रो० खिलाडी), मयंक डागर, मुकुल नेगी, निखिल गंगटा (शिमला), दिवेश शर्मा, विपिन शर्मा (सोलन) और अंकित कल्सी, अंकुश बैंस (ऊना) शामिल हैं।

टीम के साथ नेट बॉलर के रूप में ऋतिक कालिया (ऊना) और नवीन कंवर (शिमला) को चुना गया है।
सपोर्ट स्टाफ में वी.आर.वी. सिंह को हेड कोच, शाकुन सैनी को असिस्टेंट कोच, आशीम नारंग को फील्डिंग कोच, सौरभ ठाकुर को फिजियो, जरनैल सिंह को ट्रेनर, अंकित अरोड़ा को वीडियो एनालिस्ट, बृजेश शर्मा को मसूर, पुनीत सैनी और भूपेश्वर को साइड आर्म थ्रोअर, जबकि राजेश पुरी को मैनेजर नियुक्त किया गया है।
हिमाचल की टीम अपने अभियान की शुरुआत 15 अक्टूबर से पांडिचेरी में पांडिचेरी के खिलाफ करेगी। इसके बाद 25 से 28 अक्टूबर तक दिल्ली में, 1 से 4 नवंबर तक अमतर में हैदराबाद के खिलाफ, 8 से 11 नवंबर तक मुंबई में, और 16 से 19 नवंबर तक अमतर में छत्तीसगढ़ के खिलाफ मुकाबले होंगे। टीम जनवरी 2026 में राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के खिलाफ भी खेलेगी।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मानद सचिव अवनीश परमार ने बताया कि टीम का चयन खिलाड़ियों के प्रदर्शन और फिटनेस के आधार पर किया गया है तथा रणजी ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।