राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार में वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार के करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में आज विद्यार्थियों के लिए वित्तीय साक्षरता (Financial Literacy) पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में वित्तीय ज्ञान बढ़ाना और उन्हें भविष्य में बैंकिंग तथा वित्तीय क्षेत्र में करियर के अवसरों के प्रति प्रेरित करना था।

कार्यक्रम में यूको बैंक हरिपुरधार के शाखा प्रबंधक अजय भंडारी मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने छात्रों को बैंकिंग सेवाओं, डिजिटल बैंकिंग, बचत खाता संचालन, ऋण सुविधाओं और सुरक्षित बैंकिंग व्यवहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही छात्रों को व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन, बजट निर्माण और ऑनलाइन बैंकिंग लेन-देन में सतर्कता बरतने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी मार्गदर्शन प्रदान किया।

भंडारी ने विद्यार्थियों को बताया कि आज के डिजिटल युग में वित्तीय साक्षरता न केवल उनके व्यक्तिगत जीवन को सुरक्षित बनाने में मदद करती है, बल्कि यह उन्हें करियर की संभावनाओं की दिशा में भी सही निर्णय लेने में सहायक होती है। उन्होंने छात्रों से संवाद करते हुए उनके सवालों का उत्तर भी दिया और उन्हें बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आवश्यक कदमों के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने भी सक्रिय भाग लिया और छात्रों को इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और वित्तीय जागरूकता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त की।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।