राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार में कॉलेज छात्र केंद्रीय संघ (CSCA) का गठन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार, जिला सिरमौर में आज कॉलेज छात्र केंद्रीय संघ (CSCA) का गठन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। कॉलेज प्रशासन की देखरेख में सम्पन्न इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

चुनाव परिणामों के अनुसार रजनी राणा को अध्यक्ष, रोहित चौहान को उपाध्यक्ष, तान्या शर्मा को सचिव तथा अंकिता को सह सचिव के पद पर निर्वाचित किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के विभिन्न समितियों के लिए भी विद्यार्थियों की नियुक्ति की गई।

कृति और अनुज को Clubs & Society के लिए, पायल और नितेश को NSS के लिए, साक्षी और रोहित को Sports Committee के लिए, कविता और रिंकू को Ranger & Rover के लिए तथा सोनाक्षी शर्मा और जोगिंदर शर्मा को Cultural Committee के लिए नामित किया गया। इसके अतिरिक्त अजय, अक्षिता शर्मा, अंकिता राणा, विशाल चौहान, दीक्षिता शर्मा और आर्यन ठाकुर को क्लास रिप्रेजेंटेटिव (CR) के रूप में नामांकित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर कर्म दत्त शर्मा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सेवा भाव के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।