नाहन : राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार के कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा 24 और 25 नवंबर को दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी के संयोजक प्रो. करण मोहिल तथा अंग्रेज़ी विभाग की प्रो. हिमाद्रि ठाकुर रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों और स्थानीय समुदाय को फोटोग्राफी की कला से परिचित कराना तथा इस क्षेत्र में करियर की संभावनाओं के प्रति जागरूक करना था।
प्रदर्शनी में देश के प्रख्यात फोटोग्राफर डॉ. अरुण गौर और शेलिका गौर की उत्कृष्ट कृतियों को प्रदर्शित किया गया। डॉ. अरुण गौर एस.डी. कॉलेज चंडीगढ़ से सेवानिवृत्त अंग्रेज़ी के एसोसिएट प्रोफेसर हैं तथा उन्होंने मिजोरम केंद्रीय विश्वविद्यालय, आइजोल में वरिष्ठ रीडर के रूप में भी सेवाएँ दी हैं। सेवानिवृत्ति के बाद भी वे एक उत्साही पर्यटक के रूप में देश के विभिन्न क्षेत्रों की यात्रा कर अपनी पत्नी के साथ फोटोग्राफी के माध्यम से विशेष पलों को संजोते हैं और इन्हें देशभर के शैक्षणिक संस्थानों में प्रदर्शित करते रहते हैं।

पहले दिन प्रदर्शनी को स्थानीय समुदाय का विशेष समर्थन मिला। महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए विद्यालय के विद्यार्थी, अभिभावक-शिक्षक संघ, पुरातन छात्र संघ, माँ भंगायणी सामाजिक संगठन तथा क्षेत्र के अन्य निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम को अतिरिक्त प्रोत्साहन प्राप्त हुआ।
दूसरे दिन, 25 नवंबर को प्रदर्शनी विशेष रूप से महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए रखी गई। छात्रों में रचनात्मकता और अवलोकन क्षमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक छोटा क्विज़ भी आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ललित के. गुलेरिया ने कहा कि यह दो दिवसीय प्रदर्शनी छात्रों और समुदाय के लिए फोटोग्राफी की कला तथा इस क्षेत्र में उपलब्ध पेशेवर अवसरों को समझने का एक उपयोगी मंच साबित हुई। कार्यक्रम ने युवाओं में रचनात्मक अभिव्यक्ति के प्रति रुचि बढ़ाई और उन्हें फोटोग्राफी को एक संभावित करियर विकल्प के रूप में जानने का अवसर प्रदान किया।