नाहन : राजकीय शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक (छात्र) विद्यालय, नाहन में 3 से 9 दिसम्बर तक चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) कैंप के तहत आज को एक महत्वपूर्ण संध्या सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का मुख्य उद्देश्य NSS स्वयंसेवकों को साइबर क्राइम और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जागरूक करना था।
इस विशेष जागरूकता कार्यक्रम में योगेश रोल्टा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर) ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। उन्होंने विद्यार्थियों को सरकार द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी दी और उन्हें हर प्रकार के नशे से दूर रहने का भावुक आह्वान किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने युवाओं को नशे से होने वाले सामाजिक और शारीरिक नुकसानों के बारे में विस्तार से समझाया, जिससे वे अपने भविष्य को सुरक्षित और उज्ज्वल बना सकें। इसके साथ ही, उन्होंने तेज़ी से बढ़ रहे साइबर अपराधों के विभिन्न रूपों और उनसे बचाव के तरीकों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नशे के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें प्रेरित करना था। सत्र के समापन पर, विद्यार्थियों ने भी दृढ़ संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं नशे से दूर रहेंगे, बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी इसके दुष्प्रभावों से अवगत कराएंगे और उन्हें प्रेरित करेंगे।