राजकीय ITI सोलन ने मारी बाज़ी, 16वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन

सोलन : जिला सोलन के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सोलन में आज 16वीं जिला स्तरीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई। अध्यक्ष, जोगिंद्रा सहकारी बैंक समिति हिमाचल प्रदेश, सोलन मुकेश शर्मा ने समापन समारोह की अध्यक्षता की। मुकेश शर्मा ने इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आशा जताई कि सभी खिलाड़ी भविष्य में अपनी खेल यात्रा को जारी रखते हुए देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। संस्थान के प्रधानाचार्य एवं अध्यक्ष, जिला आईटीआई खेल कूद प्रतियोगिता सोलन ने मुख्यातिथि का स्वागत किया स्वागत किया तथा जिला स्तरीय आईटीआई खेल कूद प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी।

बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजकीय आईटीआई सोलन की टीम विजयी तथा आईटीआई कृष्णगढ़ (कुठाड़) की टीम उप विजेता रही। वॉलीबाल प्रतियोगिता में एसीएफ प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट की टीम विजेता तथा राजकीय आईटीआई सोलन की टीम उप विजेता रही। खो-खो प्रतियोगिता में राजकीय आईटीआई सोलन की टीम ने जीत हासिल की तथा राजकीय आईटीआई अर्की की टीम उप विजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में निजी आईटीआई जोघों की टीम विजेता तथा राजकीय आईटीआई सोलन की टीम उप-विजेता रही। 

बास्केटबाल प्रतियोगिता में राजकीय आईटीआई सोलन की टीम विजेता तथा राजकीय आईटीआई अर्की की टीम उप-विजेता रही। मार्चपास्ट में राजकीय आईटीआई सोलन विजेता तथा राजकीय आईटीआई अर्की उप-विजेता रही। प्रतियोगिता के ओवर आल चैंपियन की ट्रॉफी राजकीय आईटीआई सोलन ने हासिल की।  इस प्रतियोगिता में चुने गए प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय आईटीआई खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

इस अवसर पर जोगिंद्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक समिति के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में बेहतर रोजगार व स्वरोजगार प्राप्त करने के लिए युवाओं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना जरूरी है। इस दिशा में खेलों का महत्व सर्वविदित है। उन्होंने कहा कि छात्रों को नियमित आधार पर खेलों में भाग लेना चाहिए और व्यायाम करना चाहिए। उन्होंने आशा जताई कि सभी छात्र खेलों के माध्यम से प्राप्त जानकारी को अपने जीवन में उतारेंगे। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया। उन्होंने विजेताओं को बधाई दी और सभी खिलाड़ियों के सुखद भविष्य की कामना की। 

उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम और लगन से किसी भी कार्य को सम्भव बनाया जा सकता है। खेल हमें अनुशासन और परिश्रम का महत्व समझाकर लक्ष्य प्राप्ति की और सतत रूप से आगे बढ़ना सिखाते हैं। उन्होंने सभी उपस्थित छात्रों से आग्रह किया कि स्वस्थ खेल भावना को अपने जीवन में उतारें और कठिन से कठिन प्रतिस्पर्धा में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें तथा नशे से दूर रहें।

इस अवसर पर मनोनीत पार्षद रजत थापा व विजय ठाकुर , युवा कांग्रेस नेता सक्षम , आईटीआई कसौली के प्रधानाचार्य मुन्नी लाल, आईटीआई कंडा (धर्मपुर) के प्रधानाचार्य बलजीत सिंह, निजी आईटीआई वरटेक्स कोटलानाला, सोलन के प्रधानाचार्य सुभाष अत्री, राजकीय आईटीआई सोलन के प्रधानाचार्य एवं अध्यक्ष, जिला स्पोर्ट्स काउंसिल ललित कुमार शर्मा , समूह अनुदेशक परेश शर्मा, मनोज शर्मा व कर्मजीत सिंह, कार्यालय अधीक्षक विशाल कुमार सहित आईटीआई के छात्र व समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।