नाहन : जिला सिरमौर के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का एक बड़ा अवसर उपलब्ध हुआ है। सोलन स्थित इंडोरमा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बद्दी (जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश) में प्रोडक्शन अप्रेंटिस-ट्रेनी (केवल पुरुष उम्मीदवार) के 20 पदों को भरने के लिए कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कैंपस इंटरव्यू 11 दिसंबर 2025 (वीरवार) को सुबह 11:00 बजे उप-रोजगार कार्यालय राजगढ़ में आयोजित किया जाएगा। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं या 12वीं पास निर्धारित की गई है, जबकि अभ्यर्थियों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है।

इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपने साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रोजगार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो व बायोडाटा की मूल व फोटोकॉपी लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता (TA/DA) देय नहीं होगा तथा केवल पुरुष उम्मीदवार ही पात्र होंगे।
अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 8860554414 या 01792-253400 पर संपर्क किया जा सकता है।