नाहन : क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) सिरमौर, सोना चंदेल ने आज राजगढ़ क्षेत्र में परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ दबिश दी। इस औचक निरीक्षण के दौरान परिवहन विभाग ने नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों से सख्ती से निपटा, जिसके परिणामस्वरूप विभाग ने मौके पर ही 1,17,500 रुपये (एक लाख सत्तरह हज़ार पांच सौ रुपये) का भारी-भरकम जुर्माना वसूला।
जांच में सबसे अधिक वाहन बिना फिटनेस और परमिट के चलते पाए गए, कई वाहन ओवरलोडिंग करते हुए और आवश्यक दस्तावेज़ों के बिना पाए गए, जिन पर भी नियमानुसार कार्रवाई की गई। कई बसों के खिलाफ यात्रियों को टिकट न देने पर भी कार्रवाई की गई।

आरटीओ सोना चंदेल ने कहा कि सड़क सुरक्षा और यात्री सुविधा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। बिना फिटनेस, बिना परमिट, और बिना टिकट संचालन करने वाले वाहनों पर लगातार शिकंजा कसा जाएगा। उन्होंने वाहन चालकों व ऑपरेटरों को चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चालकों और ऑपरेटरों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने भी इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल अव्यवस्था पर रोक लगेगी, बल्कि यात्रियों को सुरक्षित और बेहतर सुविधा भी मिलेगी।