राजगढ़ के सनौरा में दर्दनाक हादसा, खड़ी टेंपो ट्रैवलर में आग लगने से चालक की मौत

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर ज़िले के राजगढ़ उपमंडल में बीती रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया। यशवंतनगर के समीप सनौरा के पास सड़क किनारे खड़ी एक टेंपो ट्रैवलर (HP01-9091) में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि वाहन में सोए चालक की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैवलर रात के समय सड़क किनारे खड़ी थी और चालक अंदर ही सो रहा था। देर रात अचानक वाहन में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग की लपटों में घिर गई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

सूचना मिलते ही राजगढ़ पुलिस टीम मौके पर पहुँची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। वाहन पूरी तरह जल चुका था और चालक का शव अंदर से बरामद किया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ अस्पताल भेजा गया है।

डीएसपी राजगढ़ विद्या चंद नेगी स्वयं भी फोरेंसिक साइंस प्रयोगशाला शिमला की टीम के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने बताया कि वाहन का पता लगा लिया गया है और जल्द ही शव की पहचान भी सुनिश्चित कर ली जाएगी।

फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से आवश्यक नमूने एकत्र कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आग लगने के सटीक कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट या किसी तकनीकी खराबी को संभावित कारण माना जा रहा है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।