नाहन : जिला सिरमौर पुलिस ने आबकारी और मादक पदार्थ अधिनियम के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। राजगढ़ पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 360 ग्राम चरस बरामद हुई है।
यह घटना कल शाम करीब 6:00 बजे की है। राजगढ़ थाना की एक पुलिस टीम गश्त और सूचनाएं एकत्र करने के लिए राजगढ़-बड़गला सड़क से होते हुए गिरीपुल की ओर जा रही थी। जैसे ही टीम गाँव शलामू के पास पहुँची, उन्होंने सड़क के बाईं तरफ एक व्यक्ति को पैदल चलते हुए देखा, जिसके बाएं हाथ में एक कैरी बैग था।

पुलिस टीम ने अपनी गाड़ी रोककर उस व्यक्ति से कुछ जानकारी पूछने का प्रयास किया। पुलिस पार्टी को देखते ही उस व्यक्ति ने सड़क से बाईं तरफ नीचे की ओर छलांग लगा दी। पुलिसकर्मी तुरंत उतरकर रास्ते से उस व्यक्ति के पास पहुँचे। वह अपना बायां बाजू पकड़े बैठा हुआ था और उसने बताया कि छलांग लगाने के कारण उसके हाथ में चोट लग गई है।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राम गोपाल पुत्र टिकम राम, निवासी गाँव ब्राईला, डाकघर दाहन, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर बताया। जब उससे छलांग लगाने का कारण पूछा गया, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
संदिग्ध व्यवहार के कारण पुलिस ने राम गोपाल द्वारा ले जाए जा रहे कैरी बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बैग से कुल 360 ग्राम चरस (Cannabis) बरामद हुई।राजगढ़ पुलिस थाना में आरोपी के विरुद्ध ND&PS Act की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।