राजगढ़ पुलिस ने युवक से 2.60 ग्राम चिट्टा किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना राजगढ़ के अंतर्गत एक युवक को चिट्टा (हेरोइन) के साथ पकड़ा गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 2.60 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त एवं मादक पदार्थों के खिलाफ सुराग जुटाने के लिए रवाना थी।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस थाना राजगढ़ के प्रभारी ने बताया कि पिछले कल पुलिस टीम जब राजगढ़ से पबियाणा, सेर जगास आदि क्षेत्रों में गश्त कर रही थी, तो इसी दौरान एक व्यक्ति पबियाणा की ओर से पैदल आते हुए दिखाई दिया। जैसे ही वह मोड़ पर पहुंचा और उसने पुलिस टीम को देखा, तो घबरा कर पीछे की ओर भागने लगा। पुलिस को उसके व्यवहार पर शक हुआ और तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया गया।

राजगढ़ पुलिस

पकड़े गए व्यक्ति की पहचान विकास भारद्वाज, निवासी ग्राम एवं डाकघर पबियाणा, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर के रूप में हुई। जब उसकी नियमानुसार तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से 2.60 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके विरुद्ध थाना राजगढ़ में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज़ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।