नाहन : उपमंडल राजगढ़ के तहत पुलिस टीम ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। गश्त के दौरान पुलिस ने गैंगघाट के समीप भारी मात्रा में चीड की गेलियों से लदा एक ट्रक पकड़ा है और चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है।
नाकेबंदी के दौरान हुई कार्रवाई जानकारी के अनुसार, कल रात को पुलिस टीम गैंगघाट स्थित शर्मा वैष्णो भोजनालय के पास गश्त पर थी। इसी दौरान ट्रक संख्या HP-62A-0787 को संदेह के आधार पर रोका गया। तलाशी लेने पर ट्रक के भीतर चीड की लकड़ी की गेलियां बरामद हुईं।

ट्रक चालक की पहचान शीतल चौहान, निवासी कुलथ (राजगढ़) के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा लकड़ी के परिवहन से संबंधित वैध परमिट मांगे जाने पर चालक कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त किया जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि लकड़ी के इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) और भारतीय वन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि वन संपदा की तस्करी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।