राजगढ़ में कृषि विभाग द्वारा किसानों को उन्नत बीज अनुदान पर उपलब्ध

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : कृषि विभाग किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है और इसी कड़ी में राजगढ़ उप मंडल में विभाग द्वारा किसानों को करीब 1000 क्विंटल उन्नत किस्म के बीज अनुदान पर उपलब्ध कराए गए हैं। यह पहल किसानों की आमदनी को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है, ताकि वे बेहतर उत्पादन कर सकें और उनकी कृषि में लाभ हो।

कृषि विभाग द्वारा किसानों को विभिन्न उन्नत किस्म के बीजों का वितरण किया गया। इसमें गेहूं के लगभग 300 क्विंटल, आलू के 600 क्विंटल, 10 क्विंटल जई, और 1 क्विंटल चने के बीज शामिल हैं। ये सभी बीज किसानों को अनुदान पर दिए गए हैं ताकि वे अपने खेतों में अधिक उत्पादकता ला सकें। इस वितरण के माध्यम से किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज मिल रहे हैं, जिससे फसलों की उपज बढ़ने की संभावना है।

rajgarh 1

कृषि विभाग ने आगामी समय में शिमला मिर्च और टमाटर के बीज भी किसानों को उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। ये बीज 50% अनुदान पर दिए जाएंगे, जिससे किसानों को कम लागत में उन्नत किस्म के बीज मिलेंगे और उनके उत्पादन में सुधार होगा।

Demo ---

कृषि विभाग के विशेषज्ञ शिवराम ने बताया कि विभाग लगातार किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। वे किसानों को बीज वितरण के साथ-साथ फसल की बुआई, बिजाई और छिड़काव के लिए आवश्यक दवाओं के उपयोग के बारे में भी जानकारी देते हैं। विभाग किसानों को कृषि में सफलता पाने के लिए सभी जरूरी जानकारियाँ और सहायक संसाधन प्रदान कर रहा है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।