नाहन : नशा तस्करी के खिलाफ अभियान को तेज करते हुए पुलिस थाना राजगढ़ की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पिछले कल गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि विकास राणा पुत्र नरेश कुमार, निवासी गांव राणाघाट, डाकघर शरगांव, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर, अपनी दुकान में मादक पदार्थों की बिक्री कर रहा है।
सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की दुकान पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस ने विकास राणा के कब्जे से 0.546 ग्राम भुक्की तथा 0.472 ग्राम चरस बरामद की।

इस संबंध में पुलिस थाना राजगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि मामले में आगामी जांच जारी है और नशा तस्करी से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि नशा माफिया के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।