राजगढ़ में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने 161 टीन अवैध बिरोजा किया जब्त

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : पिछले कल जब पुलिस थाना राजगढ़ की पुलिस टीम गश्त एवं नाकाबंदी ड्यूटी के दौरान पुलिस चौकी यशवंत नगर के बाहर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान सनौरा की ओर से आ रही एक पिकअप गाड़ी नाका से कुछ दूरी पहले ही रुक गई, जिससे पुलिस को संदेह हुआ।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिकअप वाहन संख्या HP-16A-4491 की जांच की। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे। पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम अनिल पुत्र जीया लाल, निवासी गांव बराड़, डा. रडुघाटी, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर बताया, जबकि दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम जतिन पुत्र कल्याण सिंह, निवासी गांव शिलांजी, डा. रडुघाटी, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर बताया।

पुलिस द्वारा वाहन में लदे सामान के बारे में पूछने पर दोनों व्यक्ति घबरा गए और कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। वाहन की तलाशी लेने पर पिकअप के अंदर बिरोजा के 161 टीन लोड पाए गए। जब चालक से बरामद बिरोजा के परिवहन संबंधी पास या परमिट मांगा गया तो वह मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

पुलिस ने अवैध रूप से बिरोजा परिवहन करने के आरोप में चालक अनिल एवं उसके साथी जतिन के विरुद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में धारा 303(2), 3(5) बीएनएस तथा धारा 41 व 42 इंडियन फॉरेस्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।