राजगढ़: लगातार बारिश से तबाही, भूस्खलन में मवेशी और वाहन दबे, कई सड़कें बंद

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : राजगढ़ क्षेत्र में पिछले कल दोपहर से आज सुबह तक करीब 18 घंटे की लगातार बारिश ने भारी तबाही मचाई। ग्राम पंचायत दाहन के दून थड़ा गांव में सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब राजगढ़–ब्राईला मुख्य मार्ग से जुड़ा लिंक रोड, जिसे करीब छह–सात महीने पहले ही बनाया गया था, तेज बारिश के दबाव को सहन नहीं कर पाया। सड़क अचानक टूटकर नीचे जा गिरी, जिससे नीचे स्थित मुख्य सड़क भी मलबे में दब गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

भूस्खलन का मलबा पास की गोशाला पर जा गिरा, जो थड़ा निवासी बबलू की है। गोशाला में चार मवेशी बंधे थे। ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर एक गाय को जिंदा बचा लिया, लेकिन उसकी रीढ़ और पैर में गंभीर चोटें आईं। बाकी दो गायें और एक बछड़ा मलबे में दबकर मौके पर ही मर गए।

भूस्खलन में मवेशी और वाहन दबे

हादसे के समय मुख्य सड़क पर खड़ी कपिल (पुत्र बृज मोहन चौहान) की पिकअप भी मलबे के साथ बह गई। इसके अलावा सनौरा–नेरीपुल मार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन से यातायात बाधित रहा। गत रात्री शिलाबाग के पास एक सेब के बोरों से लदी एलपी गाड़ी सड़क धंसने से नदी में जा गिरी, हालांकि चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। इसी मार्ग पर एक अन्य पिकअप भी सड़क से नीचे लुढ़क गई।

भारी बारिश के कारण कई सड़कों पर आवागमन पूरी तरह रुक गया है और अनेक पंचायतों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। गिरी नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है, जिससे आसपास के कई घरों को खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीण लगातार बारिश के बीच मलबा हटाने और फंसे लोगों की मदद में जुटे हुए हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।