नाहन : पुलिस थाना राजगढ़ की टीम ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सनौरा चौक पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को हेरोइन/चिट्टा के साथ पकड़ा है। पुलिस ने मौके से नशीला पदार्थ, नकदी और वाहन बरामद किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना राजगढ़ की टीम गश्त व नाकाबंदी के दौरान सनौरा चौक पर मौजूद थी। इसी दौरान एक पिकअप वाहन को जांच के लिए रोका गया। वाहन चालक की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने वाहन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पिकअप गाड़ी नंबर HP-16A-3994 के गियर के पास डैशबोर्ड के अंदर एक पर्स से 0.96 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया।

आरोपी की पहचान अंकुश पुत्र बीरु बहादूर, निवासी गांव कडयुथ, डाकघर व तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर (हि.प्र.) के रूप में हुई है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 43,500 रुपये नकद भी बरामद किए हैं, जिनके नशे के कारोबार से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही पिकअप वाहन को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
एस पी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना राजगढ़ में धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की आगामी जांच जारी है। फिलहाल आरोपी को कानून के तहत नोटिस पर पाबंद किया गया है।