नाहन : क्षेत्र के प्रसिद्ध आराध्य देव शिरगुल महाराज के नाम पर गठित शिरगुल जन सेवा समिति ने सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश करते हुए जरूरतमंद, बेसहारा और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए आर्थिक सहयोग की सराहनीय पहल शुरू की है।
समिति के फाउंडर रविन्द्र कंवर ने राजगढ़ अस्पताल में आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को सहायता राशि प्रदान कर इस पुनीत मुहिम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि समिति ने निर्णय लिया है कि गंभीर बीमारियों से जूझ रहे जरूरतमंद मरीजों को हर माह आर्थिक सहयोग दिया जाएगा, ताकि उनके इलाज और जीवनयापन में मदद मिल सके।

समिति ने नोह्राधर के बांदल निवासी राहुल को 5,000 रुपये और कुटवी निवासी सुरेन्द्र को 2,000 रुपये की आर्थिक मदद दी। दोनों मरीज पिछले 8–9 वर्षों से असहाय हैं और घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। इनमें से एक मरीज को हर माह 2,000 रुपये देने का भी निर्णय लिया गया है।
इसके अलावा, नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ में भर्ती तीन मरीजों को भी 2,000-2,000 रुपये की सहायता दी गई। इनमें लानाचेता निवासी एक कैंसर पीड़ित को भी हर माह 2,000 रुपये सहायता देने का संकल्प लिया गया है।
रविन्द्र कंवर ने बताया कि समिति के लगभग 150 सदस्य मासिक चंदा देकर एक कोष बना चुके हैं। इसी कोष से हर माह चयनित लाभार्थियों को 2,000 रुपये की राशि दी जाएगी। हाल ही में समिति ने मंडी में आई प्राकृतिक आपदा के लिए भी 1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की थी।
समिति के अध्यक्ष देशराज ठाकुर, सचिव राजेंद्र सूद और सह सचिव दीक्षांत ठाकुर ने क्षेत्रवासियों से इस मुहिम में शामिल होकर अधिक से अधिक जरूरतमंदों की सहायता करने का आह्वान किया।