सोलन: मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजडी-जाबली में चल रहा सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया। शिविर के समापन समारोह में बैंक मैनेजर दीपिका सूद बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका ठाकुर ने की। इस मौके पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम अधिकारी बलविंदर ठाकुर और अनिता उपाध्याय की देखरेख में आयोजित इस शिविर में स्कूल के 23 स्वयंसेवियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 6 छात्र और 17 छात्राएं शामिल थीं। सात दिनों तक चले इस शिविर में स्वयंसेवियों ने समाज सेवा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। छात्रों ने स्कूल परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया और स्कूल जाने वाले रास्तों को संवारा। इसके अलावा, स्थानीय मंदिर परिसर के आसपास उग आई झाड़ियों को काटकर वहां के पैदल रास्तों की मरम्मत भी की।

पुलिस चौकी जाबली के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर सुमन कुमार ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी, तो वहीं मितिका अत्रि ने सोशल मीडिया के प्रभाव और उपयोग पर चर्चा की। टेकचंद ने छात्रों को योग और प्राणायाम का अभ्यास कराया। कंवर देवी ने अध्यात्म और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला, जबकि डॉ. राकेश कुमार ने मानसिक स्वास्थ्य और नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम के अंत में शिविर में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सभी स्वयंसेवियों को सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल मोनिका ठाकुर ने बच्चों को बधाई दी और उन्हें सामाजिक जीवन व शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रेरित किया।