नाहन : पुलिस चौकी राजबन की टीम ने पिछले कल एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की सूचना पर कार्रवाई करते हुए, गांव बोहल, तहसील कमरऊ, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश में 3152 भांग के पौधों को नष्ट किया। यह कार्रवाई नायब तहसीलदार कमरऊ और पंचायत प्रधान की मौजदूगी में की गई, जिसमें भांग के पौधों को जलाकर नष्ट कर दिया गया।
इस घटना के संबंध में पुलिस ने थाना पुरुवाला में NDPS एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस अब उन खेतों के मालिकों का पता लगाने के लिए राजस्व विभाग के साथ पत्राचार कर रही है, जहां भांग उगाई गई थी। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।