राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने अंचित कुमार की शहादत पर शोक व्यक्त किया

Photo of author

By Hills Post

शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश के 23 वर्षीय जवान अंचित कुमार की शहादत पर शोक व्यक्त किया है, जिन्होंने 24 नवम्बर, 2020 को अरूणाचल प्रदेश में एलएसी पर आॅप्रेशन के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

23 वर्षीय श्री अंचित कुमार जिला सिरमौर के राजगढ़ उप-मण्डल के अन्तर्गत बोहल टालिया पंचायत के धार गांव के रहने वाले थे।

राज्यपाल ने कहा कि अंचित कुमार ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है और देश व प्रदेश उनके इस बलिदान के लिए सदैव ऋणि रहेगा। उन्होेंने शोकग्रस्त परिजनों के साथ संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री ने अपने शोक सन्देश में कहा कि अंचित कुमार ने इस मुठभेड़ के दौरान अदम्य साहस और कत्र्तव्यनिष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि अंचित कुमार एक सच्चे योद्धा थे और देश के लिए उनके शौर्य और बलिदान को सदैव याद किया जाएगा।

जय राम ठाकुर ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हुए शोक सन्तप्त परिजनों के साथ गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।