सोलन: कांगड़ा बॉस्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित पहली राज्यस्तरीय अंडर-23 बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में जिला सोलन की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। सोलन की बॉस्केटबॉल टीम अब सेमीफाइनल तक पहुंच गई थी।राज्यस्तरीय अंडर-23 बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश की 11 टीमों ने भाग लिया।

सोलन जिला की टीम ने कप्तान प्रगुन डोगरा के नेतृत्व में बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। टीम में प्रगुन के अतिरिक्त विपुल चौहान, सक्षम डोगरा और वंश सरैक ने सोलन जिला का प्रतिनिधित्व किया । टीम का पहला मुकाबला सिरमौर जिला से हुआ, इसके अलावा सोलन की टीम ने शिमला, कुल्लू की टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में मेजबान कांगड़ा जिला की टीम ने सोलन को 18-14 के अकों से हराकर कर फाइनल में प्रवेश किया। कुल मिलकर सोलन की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है।