श्रीरेणुका जी: हिमाचल के मुख्यमंत्री प्रो. धूमल ने राज्यस्तरीय मेला श्री रेणुका जी के शुभारम्भ अवसर पर जन समूह को सम्बोधित इस मेले को अन्तरराष्ट्रीय मेले का दर्जा देने की घोषणा की, उन्होने कहा कि राज्य सरकार सिरमौर जिले को ठियोग के निकट बनने वाली प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि विपणन मण्डी पराला को जोड़ने वाले हार्टीकल्चर रोड़ पर 187 करोड़ रुपये खर्च करेगी। यह सड़क राष्ट्रीय उच्च मार्ग के स्तर की होगी। यह जानकारी मुख्य मंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने गत सायं एक सप्ताह तक चलने वाले पारम्परिक रेणुका जी मेले के उद्घाटन अवसर पर भारी संख्या में आए श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए दी । इससे पहले उन्होंने माता रेणुकाजी व भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना भी की ।
मुख्य मंत्री ने कहा कि कुमारहट्टी नाहन उच्च मार्ग से सीमेंट की आवाजाही को दुरूस्त बनाने के लिए इस सड़क के सुधार के लिए 170 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जिला में मेडिकल कालेज स्थापित करने के लिए इच्छुक पार्टियों को प्रोत्साहित करेगी तथा राज्य सरकार ने सिरमौर जिला में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पैरा ग्लाइडिंग आयोजित करने के स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार रेणुका बांध विस्थापितों के हितों को सुरक्षित रखने के प्रति वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों के 88बच्चों को हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा छात्रवृति प्रदान की जा रही है तथा आगामी 10 वर्षों तक प्रभावित परिवारों को 100 यूनिट बिजली उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि परियोजना पर प्रभावित परिवार के 25 बच्चे सरकारी आईटीआई में चालू शैक्षणिक सत्र के लिए प्रायोजित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 76.65 लाख के 43 कार्य प्रीाावित लोगों को प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों के पुनर्स्थापन के लिए 418 बीघा भूमि खरीदी गई है तथा भूमि मालिकों को भूमि का उचित मूल्य उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित बनाया जा रहा है।
मुख्य मंत्री ने कहा कि जिले के लिए तीन राष्ट्रीय उच्च मार्ग स्वीकृत किए गए हैं, जबकि कुमारहट्टी नाहन सड़क के चौड़ा होने व और प्रस्तावित पराला बागवानी मार्ग के निर्माण से क्षेत्र में सड़क सुविधा सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि जिले में हाल ही में 700 नये अध्यापक नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 91 घोषणाओं में से 81 पूरी की जा चुकी हैं।
प्रो. धूमल ने कहा कि हिमाचल कृषि प्रधान प्रदेश है और राज्य सरकार सड़कों, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल इत्यादि की गुणात्मक अधोसंरचना तैयार करने के लिए वचनबद्ध है ताकि गांव से शहरों की ओर हो रहे पलायन को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण युवाओं को आजीविका कमाने के लिए उचित अवसर प्रदान किए जा रहे हैं ताकि वे समाज में सही प्रकार से जीवन यापन कर सकें उन्होंने कहा कि 228 ग्राम पंचायतों में 220 ग्राम पंचायते मोटरयोग्य सड़कों से जोड़ी जा चुकी है तथा बाकी बची 8 पंचायतों मार्च 2011 तक सड़क सुविधा से जोड़ दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिले में 5 पुलों का निर्माण किया गया है तथा 5 अन्य पुल 39 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किए जाएंगे।
मुख्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान भारतीय जनता पार्टी सरकार ने राजगढ़ के लिए आईटीआई व डिग्री महाविद्यालय स्वीकृत किया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजगढ़ महाविद्यालय भवन का निर्माण समय पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में पहला निजी विश्वविद्यालय खोला जाएगा तथा इंजीनियरिंग कालेज भी खोला गया है।
स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव बिंदल ने कहा कि राज्य सरकार पीडीएस के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं प्रदान करने पर सालाना 148 करोड़ रुपये का उपदान प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि मातृ सेवा योजना आरम्भ की गई है, जिसके तहत स्वास्थ्य संस्थान में निःशुल्क प्रसव व 600 रुपये खानपान के लिए दिए जा रहे हैं तथा सिरमौर जिला में 205 महिलाओं को ये सुविधायें प्रदान की गई हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बीमा सुविधा के अधीन बीपीएल और आईआरडीपी परिवारों को लाया गया है तथा सिरमौर जिला में इसके तहत 21 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिकता के आधार चिकित्सक उपलब्ध करवाए जाएंगे। राज्य में 14 नर्सिंग संस्थानों में से दो नर्सिंग संस्थान सिरमौर जिला के लिए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में 59 अस्पतालों का निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा नाहन में शीघ्र ही आईसीयू सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
मुख्य संसदीय सचिव श्री सुख राम चौधरी ने कहा कि मुख्य मंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने सिरमौर जिला का व्यापक विकास किया हैं उन्होंने कहा कि गिरी बट्टा नदी तटीकरण व पुल के निर्माण के लिए 33 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मार्ग 72 व 73 भाजपा शासन के दौरान स्वीकृत हुआ और तीसरा राष्ट्रीय उच्च मार्ग लाल
आईआरबी कलां के लिए 5 करोड़ व अन्य विकासात्मक परियोजनाओं को स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व पच्छाद के विधायक श्री गंगू राम मुसाफिर ने राज्य सरकार द्वारा जिले में किए जा रहेे विकासात्मक कार्य की सराहना की तथा उन्होंने आग्रह किया कि जिले में पर्यटन विकास को और बढ़ावा दिया जाए।
स्थानीय विधायक डा. प्रेम सिंह ने मुख्य मंत्री का राज्य में सड़क नेटवर्क सुदृढ़ पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के और गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने विशेषकर सोलन-मीनस सड़क को स्वीकृति देने का भी आग्रह किया।
शिलाई के विधायक श्री हर्षवर्धन चौहान ने मुख्य मंत्री से रेणुका बांध प्रभावित परिवारों के उचित पुनर्वास का आग्रह किया।
प्रो. धूमल ने कहा कि दूध गंगा योजना के तहत सिरमौर जिला में किसानों द्वारा 300 दुधारू पशु खरीदे गए, जिसके लिए उन्हें 4.5 करोड़ रुपये का उदार ऋण उपलब्ध करवाया गया। उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का भी आग्रह किया।
मुख्य मंत्री ने इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा तैयार स्मारिका का भी विमोचन किया।
इससे पूर्व, मुख्य मंत्री ने विभिन्न विभागों, गैर सरकार संस्थानों व अन्य संस्थानों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में गहरी रूचि दिखाई।
हि. प्र. राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार का शामलात भूमि को हकदारों को वापिस करने सम्बन्धी निर्णय ऐतिहासिक है। उन्होंने मुख्य मंत्री का कृषि उत्पाद विपणन नेटवर्क को सुदृढ़ करने के लिए मुख्य मंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने मुख्य मंत्री का सिरमौर प्राथमिक कृषि सोसायटी को 9.13 करोड़ रुपये का पैकेज का धन्यवाद किया।
उपायुक्त एवं रेणुका मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री पदम सिंह चौहान ने मुख्य मंत्री का स्वागत किया ।
उपमण्डलाधिकारी व रेणुका विकास बोर्ड के सदस्य सचिव श्री देवेन्द्र सिंह कंवर ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा।
पूर्व विधायक श्री रूप सिंह चौहान, रेणुका भाजपा मंडल के अध्यक्ष श्री बलदेव तोमर, पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र चौहान, पंचायत समिति के अध्यक्ष श्री देवदर्शन, एपीएमसी के अध्यक्ष श्री संजय कौंडल व अन्य सरकारी अधिकारी व क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।