संवाददाता

राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने मनाया 52वां स्थापना दिवस

Demo ---

ऊना: राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा आज बचत भवन ऊना में 52वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त आयुक्त राकेश भारती ने की। स्थापना दिवस के अवसर पर राकेश भारती ने बताया कि राज्य के विकास में विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने विभाग के उपस्थित सभी अधिकारियों से राजस्व संग्रह को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने का आहवान किया। 

tax office

इस अवसर पर सयंुक्त आयुक्त राकेश भारती ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ईमानदारी एवं कत्र्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ भी दिलाई। 

जिला के टाॅप करदाता किए सम्मानित

इस मौके पर जिला के टाॅप कर दाताओं को विभाग की ओर से सम्मानित किया गया जिसमें सुखजीत एग्रो इंडस्ट्री, वर्धमान इस्पात उद्योग, मनिका प्लासटैक, प्रीतिका आॅटो इंडस्ट्री, गेल इंडिया, निप्सो पोलिफैब्रिक, शिवम इंटर प्राईजिज, लीवगार्ड एनर्जी, शिवा टेªडिंग, लिबरा आॅटोमोबाईल, नैस्ले इंडिया लिमिटेड, एडवांस वोल्व सल्यूशन, बिंदल पाॅलिटैक्नो पोलिमर, दीपक फास्टनर्ज, निखिल अडहैसिव, एलिजा पाॅवर, अवनी कास्टैक, टोरैंट रूफिंग, डीसीसी बिल्डकाॅन, मोडूल्स कोसमैटिक्स, रोक वैल, इंडिया आॅयल, एचपीजीआईसी, टीआर इंटरप्राईजिज तथा एवी टेªडर्ज शामिल रहे।

52वें स्थापना दिवस पर रिटायरी एसोसिएशन, मैहतपुर-अंब-गगरेट-बेहड़ी व हरोली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, प्रैस कल्ब ऊना, ऊना टैक्सेशन बार एसोसिएशन, चार्टड एकाउंटैंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर राज्य कर एवं आबकारी विभाग ऊना के सहायक आयुक्त अमन सोफत ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत तथा डिप्टी कमीशनर, विनोद सिंह डोगरा ने धन्यावाद व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त सहायत आयुक्त डाॅ वीरेंद्र दत्त शर्मा ने विभागीय गतिविधियों के साथ-साथ विभाग की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर सहायक आयुक्त जोध सिंह ठाकुर, रजनीश डोगरा, रिटायरी एसोसिशन के अध्यक्ष सुखदेव शर्मा, विजय आंगरा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।