Hills Post

राज्य स्तरीय श्री रेणुका जी मेले की सभी तैयारियां पूरी: उपायुक्त

Demo ---

नाहन: उपायुक्त सिरमौर श्री पदम सिंह चौहान ने आज यहां बताया कि राज्य स्तरीय श्री रेणुका जी मेला-2010 के सफल आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय मेला श्री रेणुका जी 16 से 21 नवम्बर तक मनाया जाएगा जिसका उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रो0 प्रेम कुमार धूमल करेगें तथा समापन समारोह की अध्यक्षता महामहिम राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह करंेगी ।

उपायुक्त ने बताया कि मेले का शुभारम्भ ददाहू के स्कूल मैदान से भगवान परशुराम जी की पालकियों की शोभायात्रा के स्वागत के साथ होगा। पालकियों का स्वागत मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा को अधिक आकर्षक बनाया जाएगा तथा लोक सम्पर्क विभाग के कलाकार, होमगार्ड बैंड व स्थानीय बजन्तरी उनकी अगवाई करेंगे ।

श्री चौहान ने बताया कि श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए रेणू मंच पर हर संध्या को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें हिमाचल प्रदेश की संस्कृति को बढ़ावा देने के दृष्टिगत प्रदेश के ही सांस्कृतिक दलों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय कलाकारों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी स्थल पर राज्य के विकास को दर्शाती विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों के अलावा ज़िला में चल रहे विभिन्न उद्योगों द्वारा निर्मित सामान की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि 17 नवम्बर को प्रातः 4:00 बजे पवित्र झील में स्नान तथा दोहपर 2:00 बजे दंगल का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 18 नवम्बर को दोपहर 12:00 बजे वाद्य दलों की तथा 3:00 बजे ठोडा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 17 नवमबर से 20 नवम्बर तक प्रातः 4:00 बजे भजनामृत एवं धार्मिक प्रवचन तथा 5:30 बजे रेणूमंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 21 नवम्बर को प्रातः 4:00 बजे पवित्र झील श्री रेणुका जी में कार्तिक पूर्णिमा का स्नान होगा।

उपायुक्त ने बताया कि 21 नवम्बर को श्री रेणुका जी मेला के समापन समारोह की अध्यक्षता दोपहर 1:00 बजे महामहिम राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह करेंगी। उन्होंने बताया कि महामहिम राज्यपाल द्वारा सायं 4:00 बजे विकासात्मक प्रदर्शनियों का निरीक्षण करने के बाद रेणूमंच से सम्बोधन तथा पुरस्कार वितरित करेंगी।

उपायुक्त ने बताया कि मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था का उचित प्रबन्ध किया गया है। उन्होंने कहा कि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग मेले में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुआंे को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गए है कि मेलावधि के दौरान दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित बनाए रखें।