रामा स्कूल की उड़नपरी हर्षिता शर्मा बनी अंडर-14 में सिरमौर की सर्वश्रेष्ठ एथलीट

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर जिले के रामा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (GSSS Rama) की छात्रा हर्षिता शर्मा, पुत्री पवन कुमार ने जिला स्तरीय अंडर-14 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ एथलीट (Best Athlete) का खिताब अपने नाम किया है।

हर्षिता ने प्रतियोगिता के दौरान लॉन्ग जंप (Long Jump) में प्रथम स्थान और 200 मीटर दौड़ में भी पहला स्थान हासिल किया। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया।

हर्षिता की इस सफलता में उनके शारीरिक शिक्षा शिक्षक अरुण कुमार का मार्गदर्शन भी अहम रहा। उन्होंने हर्षिता को लगातार प्रशिक्षित किया और प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय की ऑफिशिएटिंग प्रधानाचार्य, नीरजा शुक्ला ने हर्षिता की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी प्रतिभाएँ ही विद्यालय और जिले का नाम राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करती हैं। उन्होंने हर्षिता के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

अब हर्षिता आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, जो कि धर्मशाला में आयोजित होगी, में सिरमौर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस उपलब्धि ने यह संदेश भी दिया कि मेहनत, लगन और अनुशासन से कोई भी छात्र/छात्रा खेल और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकता है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।