Hills Post

रावमापा अजोली व सनोली में मनाया गया वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

ऊना: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अजोली और सनोली में आज वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बत्तौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शैक्षणिक सत्र के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। 

una sch

इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों सकारात्मक कदम उठाए गए है जिसके फलस्वरूप राज्य के साथ-साथ ऊना विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षा का स्तर पहले से काफी सुदृढ़ हुआ है। सतपाल सिंह ने बताया कि रावमापा अजोली में 45 लाख रूपये की राशि व्यय करके चार कमरों का निर्माण कर स्कूल को समर्पित किए गए हैं। 12.49 लाख रूपये की लागत से पंचायत घर अजोली में पहला रूफ टाॅप सोलर कूडा संयंत्र का निर्माण किया गया है। सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि 28 लाख रूपये की राशि व्यय करके ग्राम पंचायत अजोली के लोगों को पीएनजी गैस की सुविधा प्रदान की गई है। 40.30 लाख से सनोली स्कूल में चार कमरों का निर्माण किया जा रहा है।

वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में नंगड़ा में आयोजित अंडर 14 प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। बाॅलीवाल प्रतियोगिता में अजोली विद्यालय की सिमरन, वंशिका, अंजली, ज्योति, शालिनी, अर्चना, संजना व रंजना जबकि छात्र वर्ग में यशन, दिव्यांश, अशोक, संदीप, अंशुल धीमान, मंदीप, रमनदीप, हरमन, प्रेम कुमार, राजवी, आदित्य, केशव व समर को सम्मानित किया गया। इसके अलावा अंडर 19 छात्र खेलकूद प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया जिसमें गौरव कुमार, अरूण कुमार, बबला, राजीव शाह, अभिनंदन, धीरज, जगदीश व रोहन शामिल हैं।

इस अवसर पर संस्कृत दिवस समारोह में अव्वल रहने वाले सनोली स्कूल के विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में पल्लवी ने जिला स्तर पर दूसरा स्थान जबकि श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में बबिता ने जिला स्तर पर तीसरा स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा जोनल चैस अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर कोमलप्रीत, मनप्रीत कौर, अंजली व रितिका को सम्मानित किया गया। सनोली स्कूल की इंद्रप्रीत कौर का ऊना सुपर 50 योजना के तहत क्लैट परीक्षा की कोचिंग हेतू चयन किया गया है।

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, उपनिदेशक दविंदर चंदेल, प्रधान संदीप कपिला, उप्र प्रधान राम देव, प्रधान सनोली जसवीर कौर, प्रधान मजारा कुलदीप संधू, प्रधान मलूकपुर कमलजीत कौर, उपप्रधान मजारा सतवीर सिंह, उपप्रधान मलूकपुर तरसेम सिंह, उपप्रधान वीनेवाल पूना जीत सिंह, बीजेपी मण्डल अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, बीजेपी सचिव ऊना राजेश कौशल, प्रधानाचार्य अजोली किरण वाला, एसएमसी प्रधान ऊषा देवी, प्रधानाचार्य सनोली पूनम राणा, केवल चंदेल, संतोषगढ़ गर्लज़ स्कूल के प्रधानाचार्य गुरबचन धीमान, हरबंस सिंह व नम्रता अग्निहोत्री सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।