चंडीगढ़: राष्ट्रमण्डल खेलों में हरियाणा के सभी पदक विजेता खिलाडिय़ों को मारूति कारें दी जाएंगी। मारूति उद्योग का लम्बे समय से हरियाणा से जुड़े रहने के दृष्टिगत हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने इस मामले को मारूति उद्योग लि०, गुडग़ांव के प्रबन्धन के समक्ष रखा, जिस पर प्रबन्धन ने मारूति की ओर से हरियाणा के खिलाडिय़ों को कार देने के श्री हुड्डा के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान कर दी।
श्री हुड्डा पहली नवम्बर को हरियाणा दिवस के अवसर पर सोनीपत में आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय समारोह में खिलाडिय़ों को नई मारूति कारों की चाबियां सौंपेंगे।हरियाणा के 15 स्वर्ण पदक विजेता खिलाडिय़ों और हरियाणा से निकट सम्बन्ध रखने वाले दो अन्य खिलाडिय़ों साइना नेहवाल और सुशील कुमार को भी मारूति एसएक्स4 दी जाएगी। सात रजत पदक विजेता खिलाडिय़ों को मारूति डिजायर दी जाएगी तथा आठ कांस्य पदक खिलाडिय़ों को वैगन आर कारें दी जाएंगी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने मारूति उद्योग लि० की खिलाडिय़ों को सम्मानित करने की खेल व राज्य प्रेमी भावना पर आभार व्यक्त किया है। हरियाणा सरकार द्वारा सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाडिय़ों को 15 लाख रुपये के नकद पुरस्कार, रजत पदक विजेताओं को दस लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा तथा कांस्य पदक विजेता खिलाडिय़ों को पांच-पांच लाख रुपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी। इस पर लगभग चार करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। हाल ही में सम्पन्न हुए राष्ट्रमण्डल खेलों में प्रदेश से सम्बन्ध रखने वाले 54 खिलाडिय़ों ने देश का प्रतिनिधित्व किया और देश के लिए 17 स्वर्ण, 7 रजत और 8 कांस्य पदक जीते थे।