नालागढ़: हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सोमवार को सोलन जिले के नालागढ़ में 69वीं राष्ट्रीय स्तर की अंडर-19 गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। पांच दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 336 खिलाड़ी बेटियां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। प्रतियोगिता के दौरान कुल 56 मैच खेले जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली और उन्हें खेल भावना व अनुशासन के साथ खेलने की शपथ दिलाई। अपने संबोधन में रोहित ठाकुर ने कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास में पढ़ाई के साथ खेल भी अनिवार्य हैं, क्योंकि इससे न केवल शारीरिक बल्कि बौद्धिक विकास भी होता है और प्रतिस्पर्धा की स्वस्थ भावना जागृत होती है।

खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाओं का जिक्र करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने डाइट मनी में उल्लेखनीय वृद्धि की है। अब प्रदेश से बाहर खेलने जाने वाले खिलाड़ियों को 500 रुपये, राज्य स्तर पर 400 रुपये और जिला स्तर पर 300 रुपये प्रतिदिन डाइट मनी दी जा रही है। इसके अलावा, खेल छात्रावासों में रहने वाले खिलाड़ियों को भी 250 रुपये की डाइट सुविधा मिल रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने पुरस्कार राशि में भी ऐतिहासिक इजाफा किया है, जिसके तहत अब ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता को 5 करोड़, रजत को 3 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 2 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। वर्ष 2024 में अब तक अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को 17.44 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है और 3 प्रतिशत खेल कोटे के तहत 99 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी गई है।
इंफ्रास्ट्रक्चर और भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए मंत्री ने बताया कि जुब्बल और संधोल में नए खेल छात्रावास बनाए गए हैं। सरकार द्वारा पांवटा साहिब में वॉलीबॉल और नालागढ़ में कबड्डी के बाद अब घुमारवीं में अंडर-19 गर्ल्स हैंडबॉल प्रतियोगिता करवाई जाएगी, जिन पर लगभग एक करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इस अवसर पर स्कूल खेल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव अमरजीत शर्मा, शिक्षा निदेशक आशीष कोहली, दून के विधायक रामकुमार चौधरी और नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा भी मौजूद रहे। शिक्षा मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 21 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।