नाहन: दिल्ली में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम तथा मौलाना आजाद ऐजुकेशन फाउंडेशन द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शिद ने की। इस बैठक में भारत वर्ष के विभिन्न प्रांतों से 46 गैर राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस बैठक में मौलाना आजाद ऐजुकेशन फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही योजनाएं, जिसमें छात्राओं को छात्रवृति दिए जाने तथा व्यवसायिक शिक्षण संस्थानों व अन्य शिक्षण संस्थानों को वित्तीय सहायता दिए जाने का विचार किया गया इसके अलावा प्रधानमंत्री का 15 सूत्रीय कार्यक्रम पर भी विचार विमर्श किया गया। ऑल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नसीम मोहम्म्द दीदान ने कहा कि इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से कार्यांवित करने हेतू राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तर व जिला स्तर पर गठित कमेटियों में जनप्रतिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतू मांग उठाई गई।