राष्ट्रीय उच्च मार्ग NH-21 सीमित अवधि के लिए वाहनों के लिए बंद

Photo of author

By Hills Post

मंडी: उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 के नेरचौक से पंडोह मार्ग, जिसमें पंडोह बाई पास का क्षेत्र भी सम्मिलित है, उसमें वर्तमान में सड़क के विस्तारीकरण के लिए कटिंग व ब्लास्टिंग इत्यादि का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य से जुड़ी कंपनी द्वारा इस कार्य के दृष्टिगत इस मार्ग को सीमित अवधि के लिए वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित करने का आग्रह किया गया है।

road close

इस संदर्भ में जिला दंडाधिकारी ने लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत 19 दिसम्बर से 28 दिसम्बर, 2024 तक रात्रि 12.30 से रात्रि 2.30 बजे तक इस मार्ग पर चिह्नित स्थानों पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध के आदेश जारी किए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रतिबंध के दौरान मंडी से कुल्लू जाने वाले वाहनों को बिन्द्रावनी तथा कुल्लू से मंडी की ओर आने वाले वाहनों को जवाहर नवोदय विद्यालय, पंडोह के पास इस अवधि के दौरान रोका जायेगा। उन्होंने बताया कि मंडी से कुल्लू की ओर वैकल्पिक मार्ग वाया कांडी-कटौला-बजौरा सड़क तथा डडौर से पंडोह वाया चैलचोक-गोहर रहेगा। 

--- Demo ---
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।