नाहन : राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ग्रामीण विकास मंडल थाना कसोगा द्वारा नवनिर्मित खेल मैदान कसोगा में एक भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजेश ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि अनिल शर्मा और हिमांशु शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए चित्रकला एवं लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में कशिश चौहान ने प्रथम, कशिश ठाकुर ने द्वितीय तथा वर्षा चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं लेखन प्रतियोगिता में ज्योति चौहान प्रथम, कशिश चौहान द्वितीय और विवेक शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त बच्चों ने एक प्रभावशाली लघु नाटिका प्रस्तुत कर समाज को नशे से दूर रहने का सशक्त संदेश दिया।

इस अवसर पर नवयुवक मंडल थाना कसोगा के अध्यक्ष तनिश, उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, कोषाध्यक्ष योगराज शर्मा, सचिव लक्ष्य सहित मंडल के सभी सदस्य, महिला मंडल कसोगा की अध्यक्ष संतोष शर्मा, महिला मंडल सदस्य तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।