राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर वाहनों की आवाजाही 21 से 28 फरवरी तक बन्द

Photo of author

By Hills Post

रोनहाट-रोहाना-मीनस पुल को वैकल्पिक मार्ग के रूप में करें इस्तेमाल

नाहन: जिला सिरमौर दण्डाधिकारी राम कुमार गौतम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर मार्ग बनाने के कार्य को तेजी प्रदान करने की दृष्टि से तथा पहाड़ की कटाई से संबंधित कार्य के सुचारू क्रियान्वन और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को 21 से 28 फरवरी 2022 तक बन्द रखने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

आदेशानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर सीएच-84$600 से सीएच-86$350 पर वाहनों की आवाजाही को 8 दिनों तक बन्द रखा जाएगा ताकि पहाड़ की कटाई का कार्य पूरा किया जा सके। इस दौरान वाहन वैकल्पिक मार्ग रोनहाट-रोहाना-मीनस पुल की तरफ से जाएंगे। जिला दण्डाधिकारी ने परियोजना निदेशक, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग पांवटा साहिब को इस कार्य के दौरान कामगारों और आम जनता की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी डायवर्जन प्वाइंट पर डायवर्जन साइन बोर्ड लगाने और कर्मचारियों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं ताकि इस मार्ग पर लोगों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पडे़।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।