नाहन : अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हिमाचल प्रदेश ने उपमंडल दंडाधिकारी कफोटा के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के नाम एक ज्ञापन भेजा। इस ज्ञापन में प्रदेश के समस्त शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों से संबंधित कुल 44 मांगें शामिल की गई हैं।
महासंघ के उपाध्यक्ष विजय कंवर ने बताया कि ज्ञापन में प्रमुख मांगों में अनुबंध कर्मचारियों को पहले की भांति वर्ष में दो बार नियमित करने की व्यवस्था बहाल करना शामिल है। इसके साथ ही 7-7-14 की अधिसूचना के तहत 4-9-14 एसीपी का लाभ और 27-08-2009 की अधिसूचना के अनुसार सभी अध्यापकों को एसीपी का लाभ दिए जाने की मांग रखी गई है।

उन्होंने आगे कहा कि सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को नए वेतनमान के एरियर और लंबित डीए का शीघ्र भुगतान किया जाए। वहीं 20 वर्षों से अधिक समय तक एक ही पद पर कार्यरत अध्यापकों को सी एंड वी की तर्ज पर विशेष वेतन वृद्धि देने की आवश्यकता जताई गई है। इसके अलावा सभी वर्गों के शिक्षकों और गैर शिक्षकों को हर वर्ष नियमित रूप से पदोन्नति के अवसर प्रदान करने तथा हायर ग्रेड पे से संबंधित लाभों को वापस लेने वाली हाल ही में जारी अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई है।
ज्ञापन में प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च स्तर तक के सभी शिक्षकों और गैर शिक्षकों की समस्याओं व मुख्य मांगों को शामिल किया गया है। विजय कंवर ने कहा कि महासंघ ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इन सभी मांगों को राष्ट्रहित, शिक्षा हित, छात्र हित, शिक्षक हित और समाज हित में शीघ्र पूरा किया जाए।
इस अवसर पर महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने उपमंडल दंडाधिकारी कफोटा ओम प्रकाश ठाकुर को महासंघ का सनातन हिन्दू पद्धति पर आधारित वार्षिक कैलेंडर, महासंघ का परिचय पत्र और प्रांत व जिला कार्यकारिणी का परिचय पत्रक भी भेंट किया।