किन्नौर : जैविक एवं सतत कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले जिले के युवा आशीष नेगी को बुधवार को किन्नौर मार्केट कमेटी द्वारा विशेष सम्मान से नवाज़ा गया। यह सम्मान उन्हें रामपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान आमिरचंद, उपप्रधान धर्मलाल नेगी, कोषाध्यक्ष अतुल नेगी सहित सभी कमेटी मेंबरों द्वारा प्रदान किया गया।
हाल ही में आशीष नेगी को Farmer Icon 40 Under 40 Awards 2025 में भारत के शीर्ष 40 युवा अचीवर्स में चयनित किया गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार कृषि जागरण द्वारा प्रस्तुत और ICAR द्वारा सह-आयोजित है। उन्हें यह सम्मान 9 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में श्री आर.जी. अग्रवाल, चेयरमैन–धानुका एग्रीटेक, द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय मिश्रा सहित कई वरिष्ठ कृषि नेता मौजूद रहे।

आशीष नेगी की यह उपलब्धि न केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता को दर्शाती है, बल्कि किन्नौर जिले के गौरव में भी इज़ाफ़ा करती है। सतत एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने में उनके प्रयास क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनते जा रहे हैं।