सोलन: सरकारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सोलन की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय वार्षिक विशेष एनएसएस शिविर, जो कि 18 दिसंबर 2025 से 24 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, का उद्घाटन आज महाविद्यालय परिसर में गरिमामय वातावरण में किया गया। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. मनीषा कोहली, प्राचार्य, सरकारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सोलन रहीं।

इस वार्षिक शिविर में महाविद्यालय के 100 एनएसएस स्वयंसेवी विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वयंसेवियों में सामाजिक दायित्व की भावना विकसित करना तथा उन्हें समाज सेवा से जोड़ना है। शिविर के दौरान स्वयंसेवी स्वच्छता अभियान, जन-जागरूकता कार्यक्रम, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध अभियान सहित विभिन्न सामुदायिक सेवा गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेंगे।
मुख्य अतिथि डॉ. मनीषा कोहली ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वयंसेवियों को अनुशासन के साथ कार्य करने, समाज के प्रति संवेदनशील बनने तथा नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क और आत्मविश्वास जैसे गुणों को विकसित करने के लिए प्रेरित किया।
यह शिविर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रियंका मुल्तानी एवं डॉ. घनश्याम सिंह सोनी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम अधिकारियों ने बताया कि यह शिविर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।