राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 24000 स्मार्ट कार्ड जारी : उपायुक्त

ज्वालामुखी: कांगड़ा जिला में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक 24000 के लगभग बीपीएल परिवारों को स्मार्ट कार्ड जारी कर दिये गये हैं, जो प्रथम मार्च, 2010 से इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र बन गये हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त कांगड़ा श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कांगड़ा जिला में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत जिला के सभी 63,500 गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को बीमा कम्पनी द्वारा स्मार्ट कार्ड जारी करने का कार्य 31 मार्च, 2010 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को बेहतर एवं सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा ‘द न्यू इंडियाÓ बीमा कम्पनी सीमित के साथ एमओयू हुआ है, जिसके तहत बीपीएल परिवारों को प्रति परिवार 30,000 रूपये तक वार्षिक नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गंभीर रोगों से पीडि़त व्यक्ति के ईलाज हेतू इस योजना के तहत एक लाख 75 हजार रूपये तक के वार्षिक चिकित्सा सहायता देने को प्रावधान किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि जिला के कांगड़ा, नगरोटा बगवां, रैत, देहरा व खेडू महादेव विकास खण्डों में स्मार्ट कार्ड जारी करने का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अतिरिक्त धर्मशाला विकास खण्ड में शहरी क्षेत्र को छोड़कर शेष ग्रामीण क्षेत्र में स्मार्ट कार्ड जारी कर दिये गये हैं, जबकि जिला के शेष विकास खण्डों में कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने जानकारी दी कि जिला में कुल 63,500 बीपीएल परिवार पंजीकृत हैं तथा सभी 15 विकास खण्डों में इस योजना को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने के लिये फरवरी माह आरम्भ में कार्यशालाएं आयोजित की गईं थीं तथा बीमा क पनी द्वारा प्रथम मार्च से लाभार्थी के घर जाकर उन्हें स्मार्ट कार्ड जारी करने का कार्य आरम्भ कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों के पांच सदस्यों को शामिल किया जाएगा जिसमें परिवार का मुखिया, उसकी पत्नी तथा तीन अन्य आश्रित सदस्यों को बीमित किया जाएगा, जिसमें नवजात शिशुओं को भी इस योजना के दायरे में रखा गया है।

उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कांगड़ा जिला के 20 अस्पतालों को प्राधिकृत किया गया है, जिसमें जोनल अस्पताल धर्मशाला व टांडा मैडिकल कॉलेज के अलावा सिविल अस्पताल पालमपुर, देहरा, कांगड़ा, नूरपुर, बैजनाथ, कुरला तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ज्वालामुखी, नगरोटा बगवां, ज्वाली, नगरोटा सूरियां, शाहपुर, फतेहपुर, चढियार, डाडासीबा और भवारना को प्राधिकृत किया गया है।

इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुर, बालाजी चिकित्सालय कांगड़ा, नेपल लीफ चिकित्सालय कांगड़ा, सूद नर्सिंग होम तथा पंचशील चिकित्सालय नगरोटा बगवां, कर्ण चिकित्सालय व कपिला नर्सिंग होम पालमपुर, जननी चिकित्सालय ताशीजोंग पपरोला, एसएमआई चिकित्सालय कांगड़ा को भी इस योजना के तहत प्राधिकृत किया गया है।

Demo