नाहन: उपायुक्त सिरमौर श्री पदम सिंह चौहान ने जनगणना-2011 के द्वितीय चरण में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की एक दिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित सही व स्टीक आंकड़े संग्रहित करें। यह जनगणना 09 से 28 फरवरी, 2011 तक आयोजित की जायेगी। इस कार्यशाला में लगभग 30 ज़िला जनगणना अधिकारियों तथा तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों, जनगणना कर्मियों ने भाग लिया।
श्री पदम सिंह चौहान ने कहा कि जनगणना में हर बिन्दू का पूरी तरह से आकलन किया जाना चाहिए ताकि इसे सर्वेक्षण के रूप में सही रूप से आगे रखा जा सके। उन्होंने कहा कि किसी गलती से बचने के लिए जनगणना में लगे कर्मियों को अपनी छोटी-छोटी शंकाओं का ऐसी कार्यशालाओं के माध्यम से समाधान कर लेना चाहिए। हिमाचल प्रदेश जनगणना विभाग के उप निदेशक श्री डीआर खन्ना ने बताया कि जनगणना विभाग प्रदेश की जनसंख्या तथा उसके हर पहलू का अध्ययन करते हुए सही आंकड़े तैयार करने में बारिकी से कार्य करता हैै क्योंकि यह आंकड़े किसी क्षेत्र विशेष की राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाते हैं। उन्होंने जनगणना-2011 के द्वितीय चरण के दौरान आम जनता से अपील की कि वह जनगणना कर्मियों को वस्तुस्थिति की सही-सही जानकारी उपलब्ध करवाएं।