Hills Post

राष्ट्र को नई दिशा देने में सक्षम है नए मतदाता -राम कुमार गौतम

Demo ---

नाहन : जिला सिरमौर में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नाहन के बचत भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नए मतदाता राष्ट्र को नई दिशा देने में सक्षम है।उन्होंने कहा कि हमारा संविधान हमें धर्म, मूल वंश, जाति, समुदाय व भाषा से ऊपर उठकर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी नागरिकों को मतदान करने का विशेष अधिकार देता है। मतदान के दौरान बुद्धिमता के प्रयोग से हम सक्षम लोगों का चयन कर देश को नई दिशा देने में अपनी भूमिका निभाते हैं।   

उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 25 जनवरी 1950 को राष्ट्रीय चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी जिस के उपलक्ष में हम राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाते हैं। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगोंको लोकतंत्र में अपनी पूरी आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं कीमर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से अपनेमताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाई।उन्होंने कहा कि आगामीविधानसभा चुनाव-2022 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए गए विशेषसंक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला सिरमौर में 7741 नए मतदाताओं कोमतदाता सूची में शामिल किया गया है और विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रमके बाद जिला सिरमौर में मतदाताओं की संख्या 386690 हो गई है, जिसमें 201843पुरुष मतदाता व 184847 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसअभियान के दौरान निर्वाचन फॉर्म नंबर 6 के तहत 7741 लोगों को जोड़ा गया जबकि251 लोगों के आवेदन को अस्वीकार किया गया। इसके अतिरिक्त, फॉर्म नंबर 7 के अंतर्गत जिला सिरमौर में 1478 लोगों की मृत्यु व स्थान परिवर्तन पर नाम मतदाता सूचियों से हटाया गया।

nahan dc

राम कुमार गौतम ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अभी भी नए मतदाता, जोकि 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं,वह समुचित फॉर्म भर कर अपना नाम दर्ज करवाने के लिए नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, जन्मतिथि का साक्ष्य तथा अपने आवास से संबंधित दस्तावेज की प्रति सहित मतदान केंद्र के अभिहित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं।     इस अवसर पर उपायुक्त ने जिला मेंनई मतदाता सूची में नाम दर्ज करने वाली वेदिका चौहान, आदिल, हर्ष, काजल वध्रव दुग्गल को मतदाता पहचान पत्र देकर सम्मानित किया।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्रा का संदेश  प्रसारित किया गया।इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा ने विभाग द्वारा जिला सिरमौर में नए मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर, जिला राजस्व अधिकारी नारायण सिंह चौहान,नायब तहसीलदार निर्वाचन गोपीचंद डोगरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी वबीएलओ उपस्थित रहे।